ब्यूरो रिपोर्ट :23 फ़रवरी 2018
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले सरकार ने टायर्ड और रिटायर्ड अधिकारियों को घर भेजकर फिजूलखर्ची पर लगाम लगाई है। पूर्व सरकार की विदाई के दिन जब नजदीक चल रहे थे तो धड़ाधड़ घोषणाएं कर नई सरकार के लिए चुनौतियां खड़ी कर दीं, लेकिन सरकार ने पहले ही दिन से ऐतिहासिक निर्णय लेने शुरू कर दिए।
अब सरकार जनहित में कई योजनाओं पर काम कर रही है तो विपक्षी दल डेढ़ माह के कार्यकाल का हिसाब मांगने में लग गए हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी डेढ़ माह का ही वह हिसाब मांगने की जल्दी कर रहे हैं, जबकि उन्हें कोई जल्दी नहीं है।
यह सरकार पांच साल के लिए नहीं बनी है, बल्कि 20 से 25 सालों के लिए बनी है। यदि वे सरकार के डेढ़ माह के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं तो देश में 70 सालों में से 50 साल तक कांग्रेस की सरकार रही है।
