Friday, January 10, 2025
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलविभाग सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति...

विभाग सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा इस वर्ष पं० चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयन्ती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय साहित्यिक समारोह का शुभारम्भ आॅनलाईन माध्यम से किया गया।

आई 1 शिमला 07 जुलाई 2021 ( हरप्रीत नागपाल) निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा इस वर्ष पं० चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयन्ती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय साहित्यिक समारोह का शुभारम्भ आॅनलाईन माध्यम से किया गया। इस समारोह के प्रथम दिन दिनांक 6 जुलाई को लेखक गोष्ठी व दूसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन लेखक गोष्ठी में डाॅ० प्रत्यूष गुलेरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ० राजेन्द्र राजन ने की। राज्य स्तरीय समारोह में डाॅ० प्रत्युष गुलेरी द्वारा ’’चंद्रधर शर्मा गुलेरी के साहित्य के विविध आयाम ‘‘ विषय पर शोध पत्र पढ़ा गया। इस शोध पत्र पर सोलन से वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ० शंकर वासिष्ठ, मंडी से डाॅ० विजय विशाल, शिमला से आत्मा रंजन, सिरमौर से भुवन जोशी, बिलासपुर से अरूण डोगरा, हमीरपुर से डाॅ० शंकुतला राणा, चंबा से केवल भारती, कांगड़ा से कल्याण जग्गी व कुल्लू से तोबदन ने परिचर्चा में भाग लिया। डाॅ० विजय विशाल ने गुलेरी के निबंधों में भाषा के प्रतिष्ठित दृष्टिकोण की बात कही। डाॅ० शंकर वासिष्ठ ने गुलेरी जी के साहित्य रचना तथा साहित्य में मूल्यों के स्वरूप का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व वरिष्ठ साहित्यकार के. आर. भारती ने की। समारोह में आमंत्रित कवियों  में किन्नौर से राम भगत ने ‘संबंध बड़े  नहीं होते, उसे संभालने वाल बड़े होते है’, बिलासपुर से संदेश शर्मा ‘ ये मिट्टी से पुते घर, घरौंदे ये पुराने’ ऊना से अशोक कालिया ने ‘न मैं उसकी लकीरों में, न वो मेरी परेशानी में,खत्म किरदार अब मेरा हुआ उसकी कहानी में’, मंडी से रूपेश्वरी शर्मा ने ‘तुमने कहा था’, कांगड़ा से रेखा डढवाल ने ‘ ना गिला कोई ना मलाल है’ शिमला से दिनेश शर्मा ने ‘हाय डिजिटल यह समय ई-वमन से भर रहा खोखलापन अपना’ हमीरपुर से देश राज कमल ने ‘ ढूंढता हूं इस भूलोक के गांवों शहरों गलियारों में’, मंडी से पवन चैहान ने ‘गांव के चूल्हे पर’ हमीरपुर से देशराज कमल ने ‘भयभीत मन देश राज कमल’, सोलन से सविता ठाकुर ने ‘सुन ली थी तेरे पांव की आहट’ शिमला से ओम भारद्वाज ने शिमला के बंदर पर , कांगड़ा से अदिति गुलेरी ने ‘ सोचें तो तुम्हारी यादों का बसंत भी यहीं है’, चंबा से तपेश ने गुलेरी जी पर अपनी कविता पढ़ीे। के.आर. भारती ने अध्यक्षीय भाषण से पूर्व कोरोना पर कविता पाठ किया। उन्होंने बताया कि पं० चंद्रधर शर्मा गुलेरी ने साहित्य की कोई भी विधा ऐसी नहीं छोडी जिस पर उनकी पकड़ न रही हो इसी कारण उनके निबन्ध तथा आधुनिक कहानियां हिंदी साहित्य में अपनी छाप छोड़ गए हैं। इस दो दिवसीय आयोजन में हिमाचल प्रदेश के लगभग 30 कवि/विद्वान लेखकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभाग के उप-निदेशक प्रेम प्रशाद पंडित व राजकुमार सकलानी, सहायक निदेशक कुसुम संघाईक, सहायक निदेशक अल्का कैंथल, अतिरिक्त निदेशक डाॅ. सुरेश जस्वाल तथा भाषा अधिकारी सरोजना नरवाल व अमित गुलेरी भी जुड़े रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments