ऑय 1 न्यूज़ 26 नवंबर 2018 (रिंकी कोसारी) शादी जैसे गुड्डे गुड्डी का खेल होगया है मनो हर कोई इसके नाम पे खेल रहे है चाहे लड़का हो या लड़की।…पर अब सबसे बड़े खेल तो ये NRI वाले खेल रहे है जो गाओं की भोली भली लड़कियों से शादी करते है उन्हें अब्रॉड ले जाने के सपने दिखाते है
और बाद मे उन्हें गर्ववती करके अकेले यही छोड़कर वापिस चले जाते है और न फिर कभी दोबारा लौटते है..जी हाँ दिल्ली के महिला राष्रीय कमीशन को 2009 से अब तक महिलाओं से 4000 शिकायत मिल चुकी है…ये वो महिलाये है जिन्हे उनके NRI पतियों ने शादी के बाद छोड़ दिया है दर बदर की ठोकरे खाने को..2018 में अब तक पुरे 578 शिकायत दर्ज होचुकी है..अगर हम नार्थ-ईस्ट को छोड़ दे तो अब तक ये शिकायत लगभग हर राज्यों से आ चुकी है दिल्ली,उत्तर प्रदेश,पंजाब और हरयाणा ये वो राज्य है जिससे सबसे ज्यादा शिकायत आ रही है..NCW को 76 शिकायत पंजाब से मिल चुकी है,74 दिल्ली से,56 हरयाणा से और 55,UP से..इनके शिकायत लिस्ट में आंध्रा प्रदेश,तमिल नाडु,गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्य भी शामिल है..आपको बतादे की इन सारि महिलाओं को इनके NRI पतियों ने शादी करने के बाद छोड़ दिया है..वो शादी के बाद वापिस विदेश चले गए लेकिन वापिस लोटे नही..NWC की चीफ रेखा शर्मा ने कहा की इस मामले में बहुत महिलाये सामने आ रही है शिकायत दर्ज करवाने के लिए..महिलाये ये मांग कर रही है की उनके पति जो उन्हें छोड़ के विदेश में बैठे है उन्हें वापिस लाया जाये।।।