आई 1 न्यूज़ शिमला
16 फरवरी 2018
शिक्षा मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का सीधे प्रसारण के माध्यम से अवलोकन किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के इस विषय पर की गई चर्चा पर सभी चिंतन व मनन करें। अध्यापकों, शिक्षा प्रशासकों व बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए मार्ग को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सुझाव न केवल चिंतन व मनन का विषय है, बल्कि दैनिक जीवन में इसे अपनाकर किसी भी क्षेत्र में मानसिक दबाव के बिना सफलता प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक्जाम वाॅरियर’ प्रदेश के सभी विद्यालयों के पुस्तकालयों में उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि छात्र इन्हें पढ़कर लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अमूल्य सुझाव देश की युवा पीढ़ी व छात्रों का न केवल मार्गदर्शन करेंगे, बल्कि उन्हें जीवन में उच्च मूल्य स्थापित करने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर कृषि, जनजातीय विकास व सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री आदरणीय डाॅ. राम लाल मारकण्डा, निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी श्री रोहन चंद ठाकुर, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. अमर देव, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री मनमोहन शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान व आरएमएसए श्री आशीष कोहली, विशेष कार्य अधिकारी डाॅ. मामराज पुंडीर, स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ. रतन वर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।