ब्यूरो रिपोर्ट :6 मार्च 2018
एनआईओएस और एसओएस से जमा दो करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से देश सहित हिमाचल के एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) और एसओएस (राज्य मुक्त विद्यालय) से जमा दो करने के बाद नीट (नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं को राहत मिली है।
कोर्ट के फैसले से एनआईओएस और एसओएस से जमा दो करने वाले अभ्यर्थी नीट में बैठने के लिए योग्य होंगे। कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीएसई ने भी सूचना जारी कर दी है। इसके अलावा जमा दो प्राइवेट करने वाले युवा भी नीट के लिए योग्य घोषित किए गए हैं।