चंडीगढ़ 1 जून 2025 आई 1 न्यूज़ नगर निगम चंडीगढ़ ने पुलिस विभाग और मार्केटिंग कमेटी के साथ मिलकर आज सेक्टर 26 स्थित सब्जी मंडी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, आईएएस के निर्देशों का पालन करते हुए प्रवर्तन दल ने अनधिकृत संरचनाओं और अवरोधों को सक्रिय रूप से हटाया, जिनमें रेहड़ियाँ, लकड़ी के तख्त, प्लास्टिक के बक्से और संतुलन टेबल शामिल थे। अभियान के दौरान नगर निगम के नियमों के उल्लंघन के लिए मौके पर ही कुल 42 चालान जारी किए गए। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना, पैदल यात्रियों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करना और बाजार क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना था। नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और विक्रेताओं से निर्धारित क्षेत्रों में काम करके सहयोग करने का आग्रह किया। उचित प्रवर्तन और बेहतर शहरी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
चंडीगढ़ नगर निगम ने सेक्टर 26 में चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान 42 चालान किए गए।
RELATED ARTICLES