प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में कई भर्तियां लटक गई हैं। क्लर्क पोस्ट कोड-484 और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-556 की भर्ती अब तक पूरी नहीं हो पाई है। क्लर्क पोस्ट कोड-484 में 366 पद, जबकि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-556 में 1156 पद भरे जाने हैं। कुल 1522 पदों पर भर्ती अब तक लटकी हुई है।
पोस्ट कोड-484 के लिए मई 2016 में आवेदन मांगे गए थे। दो साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन इसका अंतिम परिणाम पिछले दो माह से लटका हुआ है। मूल्यांकन प्रक्रिया भी 12 जनवरी को पूरी हो चुकी है।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-556 के लिए अक्तूबर 2016 में आवेदन मांगे गए थे।
शुरू में यह भर्ती 704 पदों के लिए की जानी थी लेकिन विभिन्न विभागों में जरूरत के अनुसार पदों की संख्या बढ़ाकर अब 1156 कर दी गई है। डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद कर्मचारी चयन आयोग अब तक इन पदों पर मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू नहीं कर पाया है। टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित हुए भी एक माह बीत चुका है। हजारों आवेदक नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।
इतनी लंबी प्रक्रिया, आवेदक परीक्षा देने ही नहीं आते
इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि क्लर्क पोस्ट कोड-484 के लिए एक साल बाद परीक्षा हुई 28030 आवेदक ही परीक्षा देने आए जबकि 29835 आवेेदक गैरहाजिर रहे। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-556 के लिए ली गई स्क्रीनिंग परीक्षा में आवेदक 20,009 परीक्षा में बैठे और 14145 आवेेदक गैरहाजिर रहे।
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश कार्मिक विभाग को इन दोनों भर्तियों के बारे में दो माह पूर्व लिखा हुआ है। लेकिन अभी तक कोई क्लेरिफिकेशन न आने के कारण आगे की प्रक्रिया रुकी हुई है।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट में कुछ अभ्यर्थियों ने निजी संस्थानों से कंप्यूटर डिप्लोमा किए हुए हैं, लेकिन उनकी मान्यता को लेकर बड़ा सवाल है। इसके अलावा क्लर्क भर्ती में विभिन्न सरकारी विभागों में आरक्षित वर्ग के मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के पसंद के विभाग के बारे भी क्लेरिफिकेशन मांगी हुई है।इधर, कार्मिक विभाग के सचिव आरडी धीमान ने बताया कि दोनों पोस्ट कोड का मामला उनके ध्यान में है। जल्द ही इस पर क्लेरिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।
क्लर्क पोस्ट कोड-484 के लिए अब तक की भर्ती प्रक्रिया
क्लर्क पोस्ट कोड-484 के लिए अब तक की भर्ती प्रक्रिया
– मई 2016 में मांगे थे 103 पदों के लिए आवेदन
– अब 366 पदों के लिए हो रही है भर्ती
– एक साल बाद 10 मई 2017 को ली परीक्षा
– 18 जुलाई 2017 को स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम घोषित
– 28 अगस्त से 12 सितंबर 2017 तक टाइपिंग टेस्ट
– 30 नवंबर 2017 को टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित
– 1-12 जनवरी 2018 तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी
– 1113 आवेदक अब दो माह से फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं
जेओए पोस्ट कोड-556 के लिए अब तक की भर्ती प्रक्रिया
जेओए पोस्ट कोड-556 के लिए अब तक की भर्ती प्रक्रिया
– अक्तूबर 2016 में जेओए के 704 पदों के लिए मांगे आवेदन
– अब 1156 के लिए हो रही है भर्ती
– 6 महीने बाद 28 अप्रैल 2017 को हुई स्क्रीनिंग परीक्षा
– 1 अगस्त 2017 को स्क्त्रस्ीनिंग परीक्षा का परिणाम घोषित
– 14 सितंबर से 18 अक्तूबर 2017 तक टाइपिंग टेस्ट
– साढ़े तीन माह बाद 16 फरवरी 2018 को टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित
– 3452 आवेेदक टाइपिंग टेस्ट में पास हुए
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में कई भर्तियां लटक गई हैं। क्लर्क पोस्टकोड-484 और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-556 की भर्ती अब तक पूरी नहीं हो पाई है। क्लर्क पोस्ट कोड-484 में 366 पद, जबकि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-556 में 1156 पद भरे जाने हैं। कुल 1522 पदों पर भर्ती अब तक लटकी हुई है।
पोस्ट कोड-484 के लिए मई 2016 में आवेदन मांगे गए थे। दो साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन इसका अंतिम परिणाम पिछले दो माह से लटका हुआ है। मूल्यांकन प्रक्रिया भी 12 जनवरी को पूरी हो चुकी है।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-556 के लिए अक्तूबर 2016 में आवेदन मांगे गए थे।
शुरू में यह भर्ती 704 पदों के लिए की जानी थी लेकिन विभिन्न विभागों में जरूरत के अनुसार पदों की संख्या बढ़ाकर अब 1156 कर दी गई है। डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद कर्मचारी चयन आयोग अब तक इन पदों पर मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू नहीं कर पाया है। टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित हुए भी एक माह बीत चुका है। हजारों आवेदक नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।
इतनी लंबी प्रक्रिया, आवेदक परीक्षा देने ही नहीं आते
इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि क्लर्क पोस्ट कोड-484 के लिए एक साल बाद परीक्षा हुई 28030 आवेदक ही परीक्षा देने आए जबकि 29835 आवेेदक गैरहाजिर रहे। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-556 के लिए ली गई स्क्रीनिंग परीक्षा में आवेदक 20,009 परीक्षा में बैठे और 14145 आवेेदक गैरहाजिर रहे।
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश कार्मिक विभाग को इन दोनों भर्तियों के बारे में दो माह पूर्व लिखा हुआ है। लेकिन अभी तक कोई क्लेरिफिकेशन न आने के कारण आगे की प्रक्रिया रुकी हुई है।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट में कुछ अभ्यर्थियों ने निजी संस्थानों से कंप्यूटर डिप्लोमा किए हुए हैं, लेकिन उनकी मान्यता को लेकर बड़ा सवाल है। इसके अलावा क्लर्क भर्ती में विभिन्न सरकारी विभागों में आरक्षित वर्ग के मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के पसंद के विभाग के बारे भी क्लेरिफिकेशन मांगी हुई है।इधर, कार्मिक विभाग के सचिव आरडी धीमान ने बताया कि दोनों पोस्ट कोड का मामला उनके ध्यान में है। जल्द ही इस पर क्लेरिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।
क्लर्क पोस्ट कोड-484 के लिए अब तक की भर्ती प्रक्रिया
क्लर्क पोस्ट कोड-484 के लिए अब तक की भर्ती प्रक्रिया
– मई 2016 में मांगे थे 103 पदों के लिए आवेदन
– अब 366 पदों के लिए हो रही है भर्ती
– एक साल बाद 10 मई 2017 को ली परीक्षा
– 18 जुलाई 2017 को स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम घोषित
– 28 अगस्त से 12 सितंबर 2017 तक टाइपिंग टेस्ट
– 30 नवंबर 2017 को टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित
– 1-12 जनवरी 2018 तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी
– 1113 आवेदक अब दो माह से फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं
जेओए पोस्ट कोड-556 के लिए अब तक की भर्ती प्रक्रिया
जेओए पोस्ट कोड-556 के लिए अब तक की भर्ती प्रक्रिया
– अक्तूबर 2016 में जेओए के 704 पदों के लिए मांगे आवेदन
– अब 1156 के लिए हो रही है भर्ती
– 6 महीने बाद 28 अप्रैल 2017 को हुई स्क्रीनिंग परीक्षा
– 1 अगस्त 2017 को स्क्त्रस्ीनिंग परीक्षा का परिणाम घोषित
– 14 सितंबर से 18 अक्तूबर 2017 तक टाइपिंग टेस्ट
– साढ़े तीन माह बाद 16 फरवरी 2018 को टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित
– 3452 आवेेदक टाइपिंग टेस्ट में पास हुए