पंजाब 13 जनवरी लुधियाना इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के लुधियाना चैप्टर द्वारा रविवार को आईएमए हाउस में स्थापना एवं चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन किया गया। औपचारिक नेतृत्व परिवर्तन के तहत डॉ. पवन ढींगरा ने चैप्टर के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।अपने संबोधन में डॉ. ढींगरा ने विजन की निरंतरता, सामूहिक नेतृत्व और संस्थागत आधार को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठन की एकता और चिकित्सक समुदाय के पेशेवर मनोबल को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।इस अवसर पर डॉ. दविंदर सिंह वालिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और डॉ. नरजीत कौर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, डॉ. पवन ढींगरा ने डॉ. आशीष ओहरी को आईएमए लुधियाना चैप्टर का मानद सचिव नामित किया।मानद सचिव के रूप में अपने पहले संबोधन में डॉ. आशीष ओहरी ने संस्थागत निरंतरता, पारदर्शी संवाद और अनुशासित कार्यप्रणाली को संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक बताया।
आईएमए लुधियाना चैप्टर में नेतृत्व परिवर्तन, डॉ. पवन ढींगरा बने नए अध्यक्ष
RELATED ARTICLES


