Friday, December 26, 2025
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsकरोड़ों रुपये के बीमा क्लेम वर्षों से लंबित किसान आर्थिक-मानसिक संकट में...

करोड़ों रुपये के बीमा क्लेम वर्षों से लंबित किसान आर्थिक-मानसिक संकट में कुमारी सैलजा।

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़,24 दिसंबर 2025 सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाला मुआवजा अब तक न मिलना बेहद गंभीर विषय है। किसानों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में करोड़ों रुपये के बीमा क्लेम वर्षों से लंबित हैं, जिससे किसान आर्थिक और मानसिक संकट का सामना कर रहे हैं। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई थीं, लेकिन उस समय न तो पर्याप्त प्रशासनिक सहायता मिली और न ही समय पर सर्वे कराए गए। अब मुआवजा देने के समय फसल कटाई प्रयोग, तकनीकी आपत्तियों और बीमा कंपनियों की प्रक्रियाओं का हवाला देकर किसानों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भिवानी, सिरसा, नूंह और चरखी दादरी जैसे जिलों में बड़ी संख्या में किसानों के बीमा दावे लंबित हैं। कई किसानों ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद भुगतान न होने और बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने की शिकायत की है। सांसद ने कहा कि किसान किसी रियायत की नहीं, बल्कि अपने वैध अधिकार की मांग कर रहे हैं। प्राकृतिक आपदा किसान के नियंत्रण से बाहर होती है, ऐसे में सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि संवेदनशीलता के साथ राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि लंबित फसल बीमा क्लेम की तत्काल समीक्षा कर सरल प्रक्रिया के तहत मामलों का निपटारा किया जाए और प्रभावित किसानों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि वे अगली फसल की तैयारी कर सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments