Thursday, January 22, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsचंडीगढ़ में दिनदहाड़े गैंगस्टरों से मुठभेड़, 11 राउंड फायरिंग 2 बदमाश...

चंडीगढ़ में दिनदहाड़े गैंगस्टरों से मुठभेड़, 11 राउंड फायरिंग 2 बदमाश घायल, ASI की छाती में लगी गोली

चंडीगढ़ 21 जनवरी ( दैनिक खबरनामा ) चंडीगढ़ में बुधवार को पुलिस और गैंगस्टरों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। पंजाब में चल रहे ऑपरेशन प्रहार के दबाव के बाद चंडीगढ़ में दाखिल हुए दो गैंगस्टरों को पुलिस ने घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। करीब 11 राउंड फायरिंग में इलाके में अफरा-तफरी मच गई।मुठभेड़ के दौरान एक गोली ASI संजय की छाती पर लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट होने की वजह से उनकी जान बच गई। घायल ASI को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ASI की बहादुरी और सतर्कता से बड़ा नुकसान टल गया।जवाबी फायरिंग में दोनों गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही काबू कर लिया और हथियार बरामद किए। घायल बदमाशों को भी पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पंजाब में कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे और ऑपरेशन प्रहार के बाद चंडीगढ़ में छिपने की फिराक में थे।मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि गैंगस्टरों को स्थानीय स्तर पर किसी तरह की मदद तो नहीं मिल रही थी।पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। चंडीगढ़ पुलिस ने साफ किया है कि शहर में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments