Thursday, January 15, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsजब वर्दी से आगे बढ़कर दिल ने चुना साथ IPS नवजोत सिमी...

जब वर्दी से आगे बढ़कर दिल ने चुना साथ IPS नवजोत सिमी और IAS तुषार सिंगला की अनोखी लव स्टोरी

पंजाब 13 जनवरी प्यार न उम्र देखता है, न पद और न ही वर्दी की सख्ती। जब दिल जुड़ता है, तो प्रशासनिक गलियारों के बीच भी एक खूबसूरत कहानी लिख जाती है। ऐसी ही खास लव स्टोरी है IPS अधिकारी नवजोत सिमी और IAS अधिकारी तुषार सिंगला की, जो दोस्ती से शुरू होकर शादी तक पहुंची।यूपीएससी की तैयारी के दौरान शुरू हुई पहचान धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों की मुलाकातें पटना में हुईं, जहां डेटिंग के दौरान उनका रिश्ता और मजबूत हुआ। हालांकि शादी के लिए उन्होंने बंगाल के हावड़ा को चुना।वैलेंटाइन डे पर रचाई थी शादीतारीख थी 14 फरवरी 2020, वैलेंटाइन डे। इसी दिन IPS नवजोत सिमी और IAS तुषार सिंगला (2015 बैच, पश्चिम बंगाल कैडर) ने सात फेरे लिए। इस जोड़ी की खास बात यह है कि नवजोत अपने पति तुषार से लगभग 2 साल 5 महीने बड़ी हैं।पंजाब से यूपीएससी तक का सफर नवजोत और तुषार दोनों ही पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। उनकी पहली मुलाकात यूपीएससी की तैयारी और कोचिंग के दौरान हुई थी। पढ़ाई और संघर्ष के साझा अनुभवों ने उनके रिश्ते को और गहराई दी।  IIT से IAS बनने तक की कहानीI AS तुषार सिंगला ने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने JNU से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया।तुषार ने वर्ष 2013 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी, जिसमें वह प्री और मेंस तक पहुंचे। दूसरे प्रयास में, वर्ष 2014 में उन्होंने AIR 86 हासिल की और IAS अधिकारी बने। IPS नवजोत और IAS तुषार की यह कहानी साबित करती है कि मेहनत, सपने और प्यार—तीनों साथ हों तो हर रिश्ता खास बन जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments