चंडीगढ़ 24 जनवरी 2026 ( जगदीश कुमार ) चंडीगढ़ शुक्रवार सुबह तेज हवाओं और आंधी के कारण रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। पूरे सेक्शन की लाइटें बंद हो जाने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुरक्षा के मद्देनज़र यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने से रोककर चंडीगढ़ और पंचकूला की ओर बने वेटिंग एरिया में रुकने के निर्देश दिए गए।जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए पुन: र्निर्माण कार्य जारी है। इसी दौरान सुबह करीब 10:30 बजे तेज हवाओं के चलते कॉनकोर्स एरिया में लगी करीब 20-20 फीट की टिन की चादरें उखड़कर प्लेटफॉर्म पर गिर गईं। इस दौरान 3 से 4 चादरें हाई वोल्टेज तारों में फंस गईं, जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया और पूरे सेक्शन की बिजली सप्लाई बाधित हो गई।घटना के समय नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को घग्गर, लुधियाना से आने वाली पश्चिम एक्सप्रेस को मोहाली में और दोपहर 12 बजे दिल्ली जाने वाली शताब्दी को प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर रोकना पड़ा। करीब दो घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही, जिसे दोपहर 12:30 बजे बहाल किया गया।देरी के चलते दिल्ली से आने वाली शताब्दी डेढ़ घंटे, चंडीगढ़-दिल्ली शताब्दी 30 मिनट और पश्चिम एक्सप्रेस करीब 4 घंटे की देरी से पहुंची। वहीं, चंडीगढ़-अंबाला पैसेंजर ट्रेन 2 घंटे देरी से रवाना हुई, जबकि दौलतपुर एक्सप्रेस भी लेट चली।तेज आंधी का असर चंडीगढ़, खरड़, मोहाली और अंबाला सहित कई सेक्शन में देखने को मिला, जहां पेड़ गिरने, टिन की चादरें उड़ने और शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई। हालांकि, रेलवे प्रशासन की तत्परता से जल्द ही हालात पर काबू पा लिया गया और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
तेज आंधी से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी, उड़ीं टिन की चादरें कई ट्रेनें रहीं प्रभावित
RELATED ARTICLES


