चंडीगढ़ आई 1 न्यूज़ 17 जुलाई 2025 दशमेश सेवा सोसाइटी पर विदेश भेजने के नाम पर 80 लोगों से करोड़ों की ठगी का आरोप
दशमेश सेवा सोसाइटी पर विदेश भेजने के नाम पर करीब 80 लोगों से ठगी करने का गंभीर आरोप लगा है। सोसाइटी ने पीड़ितों को विदेश में गुरुद्वारा साहिब के भीतर नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रत्येक व्यक्ति से लगभग 5-5 लाख रुपये ठगे।
इस मामले में आज सभी पीड़ित परिवार चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित पुलिस थाना पहुंचे और वहां थाना प्रभारी को औपचारिक शिकायत सौंपी। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी व्यक्ति चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित मकान नंबर 245 में रह रहा था और उसने लोगों को गुरुद्वारे में हेड ग्रंथी, ढोलकी वादक, ड्राइवर तथा लंगर हाल में खाना बनाने जैसी नौकरियों का झांसा दिया।
आरोप है कि सिख समुदाय से संबंधित इन परिवारों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए।
पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि चंडीगढ़-मोहाली ट्राई-सिटी क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का रैकेट खुलेआम चल रहा है, और कई लोग रोज इसका शिकार हो रहे हैं। हालांकि, यह मामला इसलिए विशेष है क्योंकि इसमें सिख परिवारों के साथ ठगी करने वाला भी स्वयं सिख है।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि इस ठगी में दो अन्य प्रभावशाली लोग — एक वकील और बिजली विभाग का एक कर्मचारी — भी शामिल हैं। पीड़ितों का कहना है कि इन दोनों की मिलीभगत से यह ठगी संभव हो सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी मनप्रीत सिंह खुराना निवासी सेक्टर-35, चंडीगढ़ है, जो पहले भी इमीग्रेशन फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जब इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उनका कहना था कि हमें शिकायत मिली है और इस व्यक्ति के खिलाफ पहले भी हमारे ही थाने में एक मामला दर्ज है जो की जमानत पर बाहर आया हुआ है जो भी बनती कार्रवाई होगी हम अवश्य करेंगे