Thursday, January 15, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsदिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड का अलर्ट पारा 3 डिग्री से नीचे...

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड का अलर्ट पारा 3 डिग्री से नीचे गिरने की संभावना, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली 12 जनवरी ( वार्ता )दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ‘कोल्ड वेव कंडीशन’ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।रविवार को सफदरजंग वेधशाला—जो राजधानी का प्रतिनिधि तापमान मानी जाती है—में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा। वहीं, शहर के कुछ अन्य इलाकों में ठंड और ज्यादा तीखी रही। आयनगर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोग कड़ाके की ठंड से कांपते नजर आए।मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने को कहा गया है।नोएडा में स्कूल बंदभीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन के आदेश के अनुसार, कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार कम हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments