Wednesday, January 7, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsपुलिस की नाक के नीचे जुमैरा क्लब में सरेआम हुक्का सर्विंग।

पुलिस की नाक के नीचे जुमैरा क्लब में सरेआम हुक्का सर्विंग।

आई 1 न्यूज़ 5 जनवरी नियमों को धुआं-धुआं कर रहा सेक्टर-16 का जुमैरा क्लब पुलिस व प्रशासन की पाबंदी के बावजूद सरेआम परोसा जा रहा हुक्का चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल में हुक्का पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद शहर के कुछ क्लबों और कैफे में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजा मामला सेक्टर-16 स्थित मरहबा कैफे के जुमैरा क्लब का सामने आया है, जहां नए साल के जश्न के दौरान न केवल नियमों को ताक पर रखा गया, बल्कि सरेआम हुक्का, शराब और बीयर परोसी गई। यह पूरा गोरखधंधा पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस द्वारा हुक्का बार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद सेक्टर-16 जैसे प्रमुख इलाके में जुमैरा क्लब (मरहबा कैफे) में बेखौफ होकर हुक्का परोसा जा रहा है। नववर्ष के दौरान जुमैरा क्लब से जुड़ी शिकायतें सामने आने के बाद हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर स्वयं स्थिति की पुष्टि की। वहां जो तस्वीरें सामने आईं, उन्होंने साफ कर दिया कि क्लब संचालकों को कानून का कोई भय नहीं है। प्रत्यक्ष रूप से देखा गया कि क्लब में न केवल तंबाकू-युक्त हुक्का परोसा जा रहा था, बल्कि बीयर और अन्य नशीले पेय पदार्थों की भी धड़ल्ले से सर्विंग हो रही थी। युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने वाला यह अवैध कारोबार प्रशासन की आंखों के सामने फल-फूल रहा है। इस पूरे मामले ने पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब शहर में हुक्का पूरी तरह प्रतिबंधित है, तो जुमैरा क्लब जैसे स्थानों पर यह धुआं पुलिस को क्यों नहीं दिखाई दे रहा
पीसीआर और बीट स्टाफ की नियमित गश्त के बावजूद यह हुक्का बार आखिर कैसे संचालित हो रहा है क्या समय-समय पर की जाने वाली छापेमारी महज औपचारिकता बनकर रह गई है सवाल यह भी है कि सरेआम चल रहे इस अवैध हुक्का बार का धुआं चंडीगढ़ पुलिस और उच्च अधिकारियों की नाक तक क्यों नहीं पहुंच रहा। यदि समय रहते ऐसे अवैध धंधों पर सख्ती नहीं की गई, तो सेक्टर-16 के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे हुक्का बारों की बाढ़ आ सकती है। चंडीगढ़ पुलिस को चाहिए कि वह गुप्त रूप से छापेमारी कर नियमों का उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments