Saturday, January 31, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsबुरहानपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन, हेलमेट-सीट बेल्ट को...

बुरहानपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन, हेलमेट-सीट बेल्ट को लेकर चला व्यापक जागरूकता अभियान

मध्य प्रदेश 31 जनवरी 2026 (आई 1 न्यूज़) मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में चलाए जा रहे विशेष जागरूकता कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन किया गया। इस अवसर पर बुरहानपुर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों, स्कूली बच्चों एवं युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई और नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर हर्ष सीह एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटिदार ने वाहन चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट के प्रयोग पर विशेष जोर दिया।यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को यातायात पुलिस द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और लोग स्वयं यातायात नियमों के प्रति जागरूक होते हैं।पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटिदार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान एवं डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटिदार के मार्गदर्शन में गोविंदजी वाला ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को सड़क सुरक्षा अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई।दिनांक 31 जनवरी 2026 को जिले में संचालित सड़क सुरक्षा माह एवं एकीकृत जागरूकता अभियान के तहत थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक श्री राजेश बारवाल, सूबेदार श्री नागेंद्र सिंह ठाकुर एवं जनजागृति सामाजिक संस्था के सहयोग से आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया और नियमों के प्रति विस्तार से जानकारी दी गई।थाना प्रभारी लालबाग अमित सिंह जादौन ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सिग्नल के महत्व, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा नाबालिगों को वाहन न देने जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में आम नागरिकों से अपील की गई कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन की रक्षा करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments