Thursday, January 29, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsबूँदी में पीएम आवास और स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा, लंबित...

बूँदी में पीएम आवास और स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा, लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

राजस्थान 29 जनवरी 2026 (आई 1न्यूज) राजस्थान के
बूँदी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिकाओं और नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे आवास निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के विभिन्न चरणों के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की संख्या, स्वीकृत प्रकरणों और लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके।बैठक में यह भी बताया गया कि कई लाभार्थियों को योजना के तहत प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है। इस पर जिला कलेक्टर ने नियमों के अनुसार पात्र लाभार्थियों को द्वितीय किस्त शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए, ताकि आवास निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने शहरी क्षेत्र के पात्र रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे व्यापारियों को योजना से जोड़ने पर जोर दिया, ताकि उन्हें आर्थिक मजबूती मिल सके।समीक्षा बैठक में नगर परिषद आयुक्त धर्मेंद्र मीणा, एलडीएम राजीव गुप्ता सहित जिले की विभिन्न नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments