Thursday, January 15, 2026
to day news in chandigarh
Homeपंजाबमकर संक्रांति पर डाऊं में भव्य मेले का आयोजन, श्रद्धा, सेवा और...

मकर संक्रांति पर डाऊं में भव्य मेले का आयोजन, श्रद्धा, सेवा और सामाजिक सरोकार का दिखा अनूठा संगम

मोहाली 14 जनवरी ( जगदीश कुमार) मोहाली मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज मोहाली के डाऊं गुरुद्वारा साहिब में भव्य और पारंपरिक मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस मेले में धार्मिक आस्था, सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी का सुंदर संगम देखने को मिला। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु डाऊं पहुंचे और माता के दर्शन कर मत्था टेका।मेले में तरह-तरह के लंगर, प्रसाद और खाने-पीने की दुकानें सजाई गईं, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौनों, झूलों और अन्य आकर्षक स्टॉल भी लगाए गए, जिससे मेले का माहौल पूरी तरह उत्सवमय बना रहा।मेले की सबसे खास और सराहनीय पहल रक्तदान शिविर रही, जो आयोजन स्थल पर लगाया गया था। इस शिविर में युवाओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और मानव सेवा का संदेश दिया। आयोजकों ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना है।श्रद्धालुओं ने डाऊं में माता के दर्शन कर सुख-समृद्धि, शांति और परिवार की खुशहाली की कामना की। लोगों का विश्वास है कि मकर संक्रांति के दिन यहां श्रद्धा से मांगी गई मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं।कुल मिलाकर, डाऊं में आयोजित यह मेला धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सेवा और भाईचारे का संदेश देकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments