Thursday, January 29, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsमोहाली जिले में प्रतिदिन 358 योग कक्षाएं, सीएम की योगशाला से हजारों...

मोहाली जिले में प्रतिदिन 358 योग कक्षाएं, सीएम की योगशाला से हजारों लोग लाभान्वित

पंजाब 28 जनवरी 2026 (आई वन न्यूज) पंजाब साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) जिले में पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘सीएम की योगशाला’ लोगों के स्वास्थ्य जीवन की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है। जिले में प्रतिदिन 358 योग कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ 14,500 से अधिक लोग उठा रहे हैं।जिला योग समन्वयक प्रतिमा डावर ने बताया कि मोहाली जिले में सीएम की योगशाला के तहत योग कक्षाओं की शुरुआत 22 जून 2023 से की गई थी। वर्तमान समय में जिले में 76 प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक कार्यरत हैं, जो सुबह से शाम तक रोज़ाना पाँच-पाँच योग सत्र आयोजित कर रहे हैं। इन कक्षाओं में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है।उन्होंने बताया कि इन योग कक्षाओं के लिए आम जनता से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। योग सत्र पार्कों, सामुदायिक केंद्रों और खुले सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए जाते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग आसानी से जुड़ सकें। एक योग कक्षा के संचालन के लिए न्यूनतम 25 प्रतिभागियों की उपस्थिति आवश्यक होती है।
जिले में योग प्रशिक्षक केवल नियमित कक्षाओं तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रीय आयोजनों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में अमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब श्रीमती अनिंदिता मित्रा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों ने विशेष मंच प्रस्तुति दी। इसके अलावा, शहीद मेजर हरमिंदर पाल सिंह सरकारी कॉलेज, मोहाली में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भी योग प्रशिक्षकों ने अपनी विशेष योग प्रस्तुति के माध्यम से सहभागिता दर्ज कराई।जिला योग समन्वयक ने कहा कि सीएम की योगशाला पंजाब सरकार की एक प्रमुख जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के हर नागरिक को निःशुल्क योग शिक्षा उपलब्ध कराना है। यह पहल योग को जन-जन तक पहुँचाने, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और योग को एक जन आंदोलन के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments