Sunday, January 25, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsराज्य राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कल्याणपुर में ब्लॉक स्तरीय बेटी जन्मोत्सव, पाँच...

राज्य राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कल्याणपुर में ब्लॉक स्तरीय बेटी जन्मोत्सव, पाँच नवजात बालिकाओं का सम्मान

राजस्थान 25 जनवरी 2026 (आई वन न्यूज) राजस्थान के कल्याणपुर राज्य में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कल्याणपुर कस्बे के संत श्री राजाराम चिकित्सालय में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक योगेन्द्र देथा के निर्देशन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय परिसर में उत्सव का वातावरण देखने को मिला, जहाँ पाँच नवजात बालिकाओं के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिका जन्म को बढ़ावा देना तथा समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को सशक्त करना रहा।
इस अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुमान सिंह राजपुरोहित, महिला अधिकारिता सुपरवाइज़र सुनीता, अस्पताल इंचार्ज डॉ. द्वारिका प्रसाद शर्मा, डॉ. नरेंद्र सिंह राजपुरोहित एवं डॉ. विनेश चौधरी सहित चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहा।अतिथियों ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बेटियाँ समाज की आधारशिला हैं और उनके संरक्षण व सशक्तिकरण के लिए ऐसे कार्यक्रम राज्य स्तर पर निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments