Sunday, January 25, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsराज्य राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सीईओ अनिंदिता मित्रा की अपील लोकतंत्र...

राज्य राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सीईओ अनिंदिता मित्रा की अपील लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए जिम्मेदार मतदान ज़रूरी

पंजाब 25 जनवरी 2026 (आई वन न्यूज) पंजाब के
16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अमिटी विश्वविद्यालय, सेक्टर-82, मोहाली में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंजाब की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनिंदिता मित्रा ने मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जिम्मेदार और सक्रिय भागीदारी की अपील की।मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए सीईओ पंजाब ने कहा कि जनतंत्र और लोकतंत्र एक-दूसरे के पूरक हैं, और लोकतंत्र वह मजबूत आधार है जिस पर सभी संस्थाएं प्रभावी रूप से कार्य करती हैं। उन्होंने भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता के कारण ही भारतीय निर्वाचन आयोग को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ।
अपने संबोधन में श्रीमती मित्रा ने जिला प्रशासन, अमिटी विश्वविद्यालय, शिक्षकों, विद्यार्थियों और सभी सहयोगी संस्थाओं को आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग में अपने पूर्व अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि युवा मतदाता समाज में परिवर्तन लाने की सबसे बड़ी शक्ति हैं और वे करोड़ों मतदाताओं को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस “माई इंडिया, माई वोट” थीम और “भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक” टैगलाइन के तहत उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार का वीडियो संदेश भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें उन्होंने युवा मतदाताओं से लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की।समारोह में अमनदीप बंसल (अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी), कोमल मित्तल (डिप्टी कमिश्नर, एस.ए.एस. नगर), सकत्तर सिंह बल (संयुक्त सीईओ),गीतिका सिंह (एडीसी जनरल), अंजू बाला (डिप्टी सीईओ), मनजीत कौर (इलेक्टोरल अधिकारी) तथा डॉ. पुनीत शर्मा (प्रो वाइस-चांसलर, अमिटी विश्वविद्यालय) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई, जो ‘मित्रां दी मोटरसाइकिल मंडली’ के सहयोग से आयोजित हुई। इसके साथ ही स्वीप पेंटिंग प्रदर्शनी, रंगोली, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गिद्धा, भांगड़ा, योग प्रदर्शन तथा दिव्यांग मतदाताओं द्वारा प्रस्तुत जागरूकता गीतों ने समारोह को विशेष बना दिया।इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य एवं ज़िला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए। सम्मानित होने वालों में लुधियाना व तरन तारन ज़िलों के प्रतिनिधि, एसडीएम अमित गुप्ता (डेराबस्सी) नोडल अधिकारी रूमा रानी, बीएलओ राजीव कुमार, ज़िला आइकन राजेश धारवाल, पद्म श्री प्रेम सिंह, कलाकार गुरप्रीत सिंह नामधारी, बाइकर्स क्लब सदस्य, योग प्रशिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।
समारोह के अंत में उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाई गई तथा सीईओ श्रीमती अनिंदिता मित्रा द्वारा निर्वाचन थीम आधारित कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments