Thursday, January 15, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsलोहड़ी पर समाजसेवी सोनू खान की सराहनीय पहल बॉक्सिंग खिलाड़ियों को दी...

लोहड़ी पर समाजसेवी सोनू खान की सराहनीय पहल बॉक्सिंग खिलाड़ियों को दी ठंड से राहत।

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़, 13 जनवरी 2026 लोहड़ी के पावन पर्व पर शहर में जहाँ उत्सव और उल्लास का माहौल रहा वहीं सेक्टर-56 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समाजसेवा की एक प्रेरणादायक मिसाल देखने को मिली। समाजसेवी सोनू खान ने ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए बॉक्सिंग के उभरते खिलाड़ियों को गर्म टोपी और जुराबें वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ बॉक्सिंग कोच डॉ.भगवंत सिंह और वरिष्ठ कोच जय हिंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी अभिभावक और खेल प्रेमी शामिल हुए। उपहार पाकर खिलाड़ियों के चेहरों पर उत्साह साफ झलकता दिखा। लोहड़ी की अग्नि के समक्ष खिलाड़ियों ने बेहतर भविष्य और देश-प्रदेश के लिए पदक जीतने का संकल्प भी लिया।

समाजसेवी सोनू खान ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि अनुशासन समर्पण और सकारात्मक ऊर्जा का माध्यम है। उन्होंने कहा लोहड़ी हमें आपसी प्रेम भाईचारे और मदद के भाव का संदेश देती है। कड़ाके की ठंड में खिलाड़ी कठिन परिश्रम से अभ्यास करते हैं। उन्हें आवश्यक सुविधाएँ मिलें इसी उद्देश्य से यह छोटा-सा प्रयास किया गया है। वरिष्ठ कोच डॉ. भगवंत सिंह ने खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण फिटनेस बनाए रखने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सेक्टर-56 का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कई प्रतिभाशाली बॉक्सरों को तैयार कर रहा है और भविष्य में यहां से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे। वहीं कोच जय हिंद ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस समाजसेवी पहल की सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments