पंजाब 20 जनवरी फाजिल्का। किस्मत कब और कैसे मेहरबान हो जाए, इसका जीता-जागता उदाहरण फाजिल्का जिले के गांव आहल बोदला के युवक गगनदीप सिंह हैं। वर्षों तक किस्मत आज़माने के बाद इस बार लोहड़ी बंपर ने उनकी ज़िंदगी ही बदल दी। पिता की मनाही के बावजूद खरीदे गए लॉटरी टिकट ने गगनदीप को पंजाब स्टेट लोहड़ी बंपर का 50 लाख रुपये का तीसरा बड़ा इनाम दिला दिया, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।गगनदीप सिंह पिछले कई वर्षों से लॉटरी टिकट खरीदते आ रहे थे, लेकिन लगातार असफलता के चलते परिवार के सदस्य उन्हें अक्सर उलाहना देते थे। उनके पिता ओम प्रकाश, जो कचहरी में अर्जी-नवीस का कार्य करते हैं, इस बार स्वयं लोहड़ी बंपर का एक टिकट खरीद चुके थे। इसी कारण उन्होंने बेटे को साफ तौर पर और टिकट न लेने की हिदायत दी थी।इसके बावजूद गगनदीप ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा। वह पेपर देने का बहाना बनाकर घर से निकले और फाजिल्का की प्रसिद्ध रूप चंद लॉटरी दुकान से चोरी-छिपे टिकट खरीद लाए। किसे पता था कि यही फैसला उनकी किस्मत का सबसे बड़ा मोड़ साबित होगा।जब लॉटरी के नतीजे घोषित हुए और गगनदीप के टिकट पर 50 लाख रुपये का इनाम निकला, तो पहले तो परिवार को यकीन ही नहीं हुआ। बाद में पुष्टि होने पर घर में जश्न का माहौल बन गया। मिठाइयां बांटी गईं और रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने गगनदीप को बधाइयां दीं।गगनदीप का कहना है कि यह जीत उनके धैर्य और विश्वास का फल है। वहीं पिता ओम प्रकाश ने मुस्कुराते हुए कहा कि कभी-कभी किस्मत भी ज़िद के आगे झुक जाती है। अब परिवार इस राशि से भविष्य की योजनाएं बनाने में जुट गया है।
लोहड़ी बंपर ने बदल दी तक़दीर पिता की मनाही के बावजूद खरीदा टिकट, युवक ने जीते 50 लाख रुपये
RELATED ARTICLES


