Friday, January 30, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsसतना में बस संचालकों पर गिरेगी गाज, RTO ने जारी किए कारण...

सतना में बस संचालकों पर गिरेगी गाज, RTO ने जारी किए कारण बताओ नोटिस

मध्य प्रदेश 29 जनवरी 2026( आई 1 न्यूज) मध्य प्रदेश के सतना शहर में बिना पूर्व सूचना के बसों का संचालन बंद करने वाले बस संचालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। यात्रियों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए आरटीओ संजय श्रीवास्तव ने नियमों की अनदेखी करने वाले बस संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।आरटीओ के अनुसार, 27 जनवरी से शहर और ग्रामीण रूटों पर बसों का अचानक संचालन बंद कर दिया गया था, जिससे दिनभर यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम की शर्तों का सीधा उल्लंघन है।परिवहन विभाग ने सभी संबंधित बस संचालकों को दो दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आरटीओ ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समयसीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मोटर वाहन अधिनियम की धारा 86 के तहत बसों के परमिट निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।आरटीओ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि है और नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की इस कार्रवाई से बस संचालकों में हड़कंप मच गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments