आई 1 न्यूज़ 20 जुलाई 2025 चंडीगढ़(अमरपाल नूरपुरी)वार्ड नम्बर 24 के अधीन आते सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेन्टर में रविवार 20 जुलाई को एम बी जी हेल्थकेयर फाउंडेशन और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से फ्री मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया गया। यह फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी के सहयोग में आयोजित किया गया। विख्यात ऑर्थोपेडिशियन डॉ. गुरविंदर सिंह बल और बल परिवार की ओर से सरदार बलकार सिंह बल की प्रेमपूर्ण स्मृति और पुण्य तिथि पर फ्री शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर्स, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला जी सहित आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारी और वार्ड निवासी मौजूद रहे।
सीनियर डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि इस फ्री मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप शिविर की प्रमुख विशेषताएं हड्डियों एवं जोड़ों की जांच, नेत्र जांच एवं मुफ्त चश्मा वितरण, जनरल मेडिसिन व मधुमेह (डायबिटीज़) की जांच, डेंटल (दंत) जांच, फिजियोथैरेपी सलाह, बी.पी. व शुगर (RBS) की नि:शुल्क जांच और नि:शुल्क रक्त जांच (ब्लड टेस्ट) रहीं। सभी सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। यह सभी सेवाएं एम बी जी पेन फ्री क्लिनिक, चंडीगढ़ (यू.टी.) के सौजन्य से प्रदान की गई। जिसमें ट्राइसिटी से डॉ. गुरविंदर सिंह बल, MS (ऑर्थोपेडिक्स) जटिल जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉ. कोमल बल, MS (ऑप्थल्मोलॉजी)
सीनियर नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. तुषार धीर, MD (मेडिसिन) मधुमेह एवं दीर्घकालिक रोगों के विशेषज्ञ, डॉ. रूपिंदर, दंत चिकित्सक और डॉ. सविता, न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टरों का योगदान रहा।
ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने आमजन के लिए लगाए गए इस मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैम्प की एम बी जी हेल्थकेयर फाउंडेशन की सराहना की और कहा कि इस तरह के कैम्प आम लोगों विशेषकर सीनियर सिटीजन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, जो हॉस्पिटल की लंबी लाइन में लगने में असमर्थ होते है। एक ही शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा सेवाएं देना अच्छा नेक कार्य है।
इस शिविर के दौरान एक ऐसे ज़रूरतमंद मरीज का चयन किया गया, जो हिप जॉइंट की गंभीर समस्या से पीड़ित है। उस मरीज का टोटल हिप रिप्लेसमेंट ऑपरेशन ईश्वर की कृपा से पूरी तरह नि:शुल्क किया जाएगा। जो कि स्व. सरदार बलकार सिंह बल जी की पुण्य स्मृति को समर्पित रहेगा।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थोपेडिक सहित अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना था। शिविर के दौरान घुटने के दर्द, कूल्हे के जोड़ों के दर्द, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, और गर्भाशय ग्रीवा के दर्द जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श, आवश्यक दवाएं, और रक्त जांच की सुविधाएं प्रदान की गईं।
इन आर्थोपेडिक जांचों और उपचारों का नेतृत्व संयुक्त प्रतिस्थापन और आर्थोस्कोपिक सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. गुरविंदर सिंह बल ने किया। उनके कुशल मार्गदर्शन में प्रत्येक रोगी को व्यक्तिगत और संपूर्ण देखभाल मिली। शिविर में 200 से अधिक मरीजों की विभिन्न बीमारियों से संबंधित रोगों की जांच की गई।
यह चिकित्सा शिविर केवल उपचार का एक अवसर नहीं था, बल्कि यह दिन स्वर्गीय बलकार सिंह बल जी की स्मृति को समर्पित था, जिन्होंने समुदाय के प्रति प्रेम और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह मेडिकल कैंप मेरे पिता जी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया है जो उनके सेवा और करुणा भरे जीवन को एक विनम्र श्रद्धांजलि है।
इस कैंप में हम ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग), डायबिटीज़, और स्त्री रोग (गायनी) की विशेषज्ञ सलाह व जांच प्रदान कर रहे हैं। साथ ही, बीएमडी (हड्डियों की मजबूती की जांच) भी की जा रही है। सभी ब्लड टेस्ट पर 50% की छूट दी जा रही है। हमारा उद्देश्य इस माध्यम से समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है, जैसा मेरे पिता जी हमेशा करते थे।
उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से यह संदेश प्रसारित हुआ कि स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच का महत्व कितना अधिक है और इस प्रकार की पहलें समाज की भलाई में कितना सकारात्मक योगदान दे सकती हैं।डॉक्टर गुरविंदर सिंह बल ने बताया कि उनकी तरफ से पूर्व में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
निकट भविष्य में भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। डॉक्टर बल ने कहा कि वो स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान आने वाले लोगों को स्वास्थ्य फिटनेस के प्रति जागरूक रहने के लिए भी प्रेरित करते हैं।स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर ही सुखी व तंदरुस्त जीवन का आधार है।
डॉक्टर गुरविंदर सिंह बल ने युवा टीम के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सामुदायिक सेवा की भावना ने इस शिविर को संभव बनाया, और स्वर्गीय सरदार बलकार सिंह बल जी की स्मृति को सम्मानित करने का सबसे अर्थपूर्ण तरीका प्रदान किया।