आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़, 25 दिसंबर ( वार्ता ) पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर सोनीपत के पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अड्डा में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली एवं राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के संबोधन को भी सुना गया। कार्यक्रम में विधायक पवन खरखौदा एवं मेयर राजीव जैन भी मौजूद रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन ईमानदारी, पारदर्शिता और राष्ट्रसेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने राजनीति में शुचिता की जो परंपरा शुरू की, वही आज सुशासन की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डिजिटल सेवाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सुशासन को और सशक्त किया गया है।
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन का प्रतीक रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 87 शहरी स्थानीय निकायों में पार्क या भवन अटल जी के नाम पर रखे गए हैं, जहां उनकी जीवनी और प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हालिया कैबिनेट संशोधनों के माध्यम से दंडात्मक प्रावधानों को सरल बनाना भी सुशासन की दिशा में बड़ा कदम है। विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि उनके विचारों को धरातल पर उतारकर ही दी जा सकती है।


