Friday, December 26, 2025
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsसोनीपत में महिला की नृशंस हत्या जेवर गायब गांव में फैली दहशत।

सोनीपत में महिला की नृशंस हत्या जेवर गायब गांव में फैली दहशत।

आई 1 न्यूज़ सोनीपत 26 दिसंबर हरियाणा के सोनीपत जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या जेवर लूटने के इरादे से की गई। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के शरीर पर तेजधार और भारी हथियार से किए गए कई गंभीर घाव पाए गए हैं। वारदात के बाद महिला के सोने के आभूषण भी गायब मिले जिससे लूट के बाद हत्या की आशंका और गहराई है।

सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए मृतका का शव खून से लथपथ हालत में मकान के अंदर फर्श पर पड़ा मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहले निजी अस्पताल पहुंचाया वहा से पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

गांव सलीमपुर ट्राली निवासी रामनिवास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह डीडीए दिल्ली से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उषा गुरुवार दोपहर करीब दो बजे गांव स्थित पुराने मकान में बनी आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने गई थीं। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं और फोन कॉल का भी जवाब नहीं मिला तो परिजन चिंतित हो गए।

इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो उषा मृत अवस्था में पड़ी मिलीं। पुलिस गांव और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments