Thursday, January 15, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsप्रशासनिक बदलाव की तैयारी, PMO शिफ्ट होगा सेवा तीर्थ परिसर में

प्रशासनिक बदलाव की तैयारी, PMO शिफ्ट होगा सेवा तीर्थ परिसर में

दिल्ली 12 जनवरी 2026 दिल्ली लगभग एक ऐतिहासिक बदलाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यालय जल्द ही साउथ ब्लॉक से नए सेवा तीर्थ परिसर में स्थानांतरित होने वाला है। नए एकीकृत सचिवालय भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब अंतिम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक, 14 जनवरी के बाद पीएमओ को सेवा तीर्थ परिसर में शिफ्ट किया जा सकता है। यह परिसर विजय चौक के समीप रायसीना हिल के नीचे विकसित किया गया है, जहां तीन हाईटेक भवन बनाए गए हैं। इनमें प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ-साथ कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय को भी एक ही स्थान पर स्थापित किया गया है।गौरतलब है कि पहले इस परिसर का नाम ‘एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव’ रखा गया था, लेकिन दिसंबर में इसका नाम बदलकर ‘सेवा तीर्थ परिसर’ कर दिया गया। इसी परिसर के समीप नए प्रधानमंत्री आवास का निर्माण भी प्रगति पर है। इसके पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री का निवास सात लोक कल्याण मार्ग से यहां स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।सरकार का मानना है कि सेंट्रल विस्टा परियोजना से प्रशासनिक कार्यों में समन्वय, पारदर्शिता और दक्षता को नई मजबूती मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments