मोहाली प्रेस क्लब लोकतांत्रिक तरीके से काम करने वाला संगठन: हरपाल सिंह चीमा
वित्त मंत्री ने प्रेस क्लब को 5 लाख रुपये का अनुदा दिया और जल्द ही भवन निर्माण का वादा किया
मोहाली, 26 मई (खुशविंदर धालीवाल ): पंजाब के वित्त मंत्री श्री हरपाल सिंह चीमा ने आज मोहाली प्रेस क्लब के ताजपोशी समारोह में भाग लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान से से मुलाकात कर उन्होंने इसका ठोस समाधान निकालने का ऐलान किया।
आज यहां फेज-5 स्थित होटल जोडिएक में मोहाली प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘ताजपोशी समागम’में मुख्य अतिथि पंजाब के वित्त मंत्री ने नवनिर्वाचित गवर्निंग बॉडी टीम को बधाई दी। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मोहाली प्रेस क्लब हर साल चुनाव आयुक्त की देखरेख में लोकतांत्रिक और निष्पक्ष तरीके से अपनी टीम के चुनाव करवाता है, जिसके लिए मैं अध्यक्ष सुखदेव सिंह पटवारी और पूरी टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है। समाज में जो कुछ भी घटित होता है, मीडिया उसे लोगों के ध्यान में लाता है, इसलिए मीडिया की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।
इसके साथ ही उन्होंने क्लब के लिए स्थाई स्थान की मांग पर बोलते हुए कहा कि अध्यक्ष सुखदेव सिंह पटवारी और पूरी टीम द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय और उत्साहवर्धक है और अब मैं इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। अगर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मिलने या कोई अन्य बाधा आती है तो हम उसका समाधान करेंगे और एक साल के अंदर मोहाली में प्रेस क्लब बनाने का काम जरूर पूरा करेंगे। इस बीच, वित्त मंत्री ने क्लब की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता का भी आश्वासन दिया। इस बीच, उन्होंने अपने विवेकाधीन कोटे से मोहाली प्रेस क्लब को 5 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने क्लब की स्मारिका का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर जल आपूर्ति एवं सेनिटेशन पंजाब के चेयरमैन डॉ. सन्नी आहलूवालिया भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में मीडिया के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि शहर व दुनिया की हर खबर मीडिया के माध्यम से ही पता चलती है। इस दौरान उन्होंने पूरी टीम को ताजपोशी की बधाई दी और क्लब को हरसंभव मदद देने का वादा भी किया।