चंडीगढ़ आई 1 न्यूज़ 8 जुलाई 2025 सेक्टर-56 में समाजसेवी और कांग्रेस नेता सोनू खान के नेतृत्व में मोहर्रम और शहीद करबला की याद में आम लोगों के लिए भव्य लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में इलाक़े के लोग, समाजसेवी और विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए।
सोनू खान ने कहा कि मोहर्रम केवल मातम का महीना नहीं, बल्कि ये इंसानियत, कुर्बानी और हक की राह पर चलने का पैग़ाम देता है। उन्होंने बताया कि इमाम हुसैन ने सच्चाई और इंसाफ के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी थी। करबला की जंग हमें ये सिखाती है कि झूठ और ज़ुल्म के आगे कभी झुकना नहीं चाहिए।
लंगर में सभी के लिए खाने-पीने का इंतज़ाम किया गया था। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं ने भी बड़े सम्मान के साथ इसमें हिस्सा लिया। आयोजन में शांति और भाईचारे का संदेश दिया गया और लोगों से आपसी मेल-जोल बनाए रखने की अपील की गई।
इस मौके पर सोनू खान ने कहा, “हर मज़हब इंसानियत की बात करता है। आज के इस दौर में हमें इमाम हुसैन की कुर्बानी से सबक लेना चाहिए और समाज में प्रेम, भाईचारा और इंसाफ को बढ़ावा देना चाहिए।”
लंगर में शामिल लोगों ने सोनू खान की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और मोहब्बत का माहौल बनता है।


