Friday, December 26, 2025
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsपरमेश्वर के प्रेम नम्रता, शांति और आशा का पर्व है क्रिसमस रेव....

परमेश्वर के प्रेम नम्रता, शांति और आशा का पर्व है क्रिसमस रेव. राजन शारदा।

आई 1 न्यूज़ 25 दिसम्बर क्राइस्ट चर्च सीएनआई, सेक्टर-18 में पवित्र क्रिसमस पर्व अत्यंत श्रद्धा, हर्षोल्लास एवं आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंडली के सदस्य, परिवार, युवा एवं बच्चे चर्च परिसर में एकत्रित हुए और प्रभु एवं उद्धारकर्ता यीशु मसीह के जन्म का स्मरण करते हुए आराधना एवं प्रार्थनाओं में भाग लिया।

क्रिसमस आराधना का नेतृत्व रेव. राजन शारदा, प्रेस्बिटर इंचार्ज, क्राइस्ट चर्च सीएनआई ने किया। अपने संदेश में उन्होंने क्रिसमस के वास्तविक अर्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व परमेश्वर के प्रेम, नम्रता, शांति और आशा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं, जो मानवता को प्रेम, सेवा, क्षमा और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने मंडली से आग्रह किया कि वे अपने दैनिक जीवन में मसीह के प्रकाश को व्यवहार में उतारें।

क्राइस्ट चर्च सीएनआई के सचिव स्टीफन प्रकाश मसीह ने बताया कि इस अवसर पर देश एवं विश्व में शांति, सौहार्द और एकता के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं। कार्यक्रम के दौरान भजनों का गायन, सामूहिक प्रार्थना एवं संगति का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का समापन एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के साथ हुआ। इस अवसर पर चर्च प्रबंधन और मंडली ने प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं के अनुरूप प्रेम, सेवा और भाईचारे के मूल्यों को अपनाने के अपने संकल्प को दोहराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments