आई 1 न्यूज़ पानीपत 25 दिसम्बर ( वार्ता ) पानीपत पुलिस ने साढ़े 24 लाख रुपये की चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई महज 72 घंटे के भीतर अंजाम दी। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले कुलदीप उर्फ गुड्डू और मोहम्मद जुबेर के रूप में हुई है। इस संबंध में एएसपी हर्षित गोयल (आईपीएस) ने गुरुवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एसपी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में की गई। एएसपी ने बताया कि सेक्टर 13/17 निवासी विशाल चहल, जो पेशे से प्रॉपर्टी कंसल्टेंट हैं, ने थाना सेक्टर 13/17 में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। विशाल चहल ने बताया कि 17 दिसंबर को वह परिवार सहित पुणे में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। 20 दिसंबर की देर रात करीब 2:50 बजे जब वे वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच के दौरान सामने आया कि चोर घर से करीब 4.25 लाख रुपये नकद, सोने की 6 बालियां, 2 गले के सेट, 1 चेन, 2 कड़े, अंगूठी, झुमके, गोल्ड कॉइन, सूरज-चांद, बच्चे का कड़ा, चांदी के बर्तन, पायल, चांदी के सिक्के, 6 जोड़ी कड़े, एक जेंट्स घड़ी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ले गए थे। इसके अलावा चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर दोनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे चोरी के गहने बेचने के लिए पानीपत आए थे। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
पानीपत पुलिस ने साढ़े 24 लाख की चोरी का खुलासा किया।
RELATED ARTICLES


