Friday, December 26, 2025
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsचंडीगढ़ जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली परिसर को...

चंडीगढ़ जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली परिसर को खाली कराया गया।

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ 26 दिसंबर 2025 चंडीगढ़ के सेक्टर-43 में स्थित जिला कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शुक्रवार को अफरा-तफरी मच गई। धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और पूरे कोर्ट परिसर को एहतियातन खाली करा लिया गया। इस दौरान कोर्ट में मौजूद वकील, कर्मचारी, फरियादी और आम लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर के दोनों मुख्य गेट बंद कर दिए गए और पूरे क्षेत्र को चारों ओर से सील कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को कोर्ट के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और बम स्क्वॉड की टीमों द्वारा कोर्ट परिसर के भीतर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हर कोने की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है। ई-मेल में धमकी देने वाले ने ड्रोन के जरिए बम विस्फोट कर कोर्ट परिसर को उड़ाने की बात कही है। पुलिस साइबर सेल ई-मेल की जांच कर रही है और धमकी भेजने वाले की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। जांच पूरी होने तक कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments