Thursday, January 22, 2026
to day news in chandigarh
Homesingle newsरात 8 बजे के बाद अमिताभ बच्चन के घर बॉलीवुड वालों की...

रात 8 बजे के बाद अमिताभ बच्चन के घर बॉलीवुड वालों की एंट्री पर ब्रेक, गेट कर लेते हैं बंद राजा बुंदेला ने बताया कैसे बिग बी परिवार और काम में बनाते हैं परफेक्ट बैलेंस

मुंबई 21 जनवरी ( दैनिक खबरनामा) मुंबई हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी अनुशासनप्रिय जिंदगी और प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए जाने जाते हैं। अब उनके साथ काम कर चुके अभिनेता राजा बुंदेला ने बिग बी की निजी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है। राजा बुंदेला के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के घर में रात 8 बजे के बाद बॉलीवुड से जुड़े किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं होती। इस समय के बाद बिग बी अपने घर के गेट बंद कर लेते हैं और किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाती।राजा बुंदेला ने बताया कि इसके पीछे की वजह बेहद साफ और प्रेरणादायक है। अमिताभ बच्चन अपने काम और परिवार के बीच संतुलन को लेकर बेहद सख्त नियमों का पालन करते हैं। दिनभर शूटिंग और प्रोफेशनल कमिटमेंट निभाने के बाद वह शाम के बाद का वक्त पूरी तरह अपने परिवार के लिए रिजर्व रखते हैं।परिवार को देते हैं पूरा समय एक्टर के मुताबिक, अमिताभ बच्चन मानते हैं कि अगर काम को जिंदगी पर हावी होने दिया गया, तो पारिवारिक रिश्ते प्रभावित होते हैं। इसी वजह से उन्होंने यह नियम बनाया है कि रात 8 बजे के बाद घर पूरी तरह निजी स्पेस बन जाता है। इस दौरान न मीटिंग्स होती हैं और न ही किसी तरह की फिल्मी चर्चा।82 की उम्र में भी वही जुनून अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 57 साल हो चुके हैं। 82 साल की उम्र में भी उनका जोश और अनुशासन युवाओं को हैरान कर देता है। राजा बुंदेला ने बताया कि बिग बी आज भी रोजाना देर रात तक अपना ब्लॉग लिखते हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। इसके बावजूद वह अपनी दिनचर्या में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतते।काम और जिंदगी में संतुलन की मिसाल राजा बुंदेला के अनुसार, अमिताभ बच्चन की यही आदतें उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती हैं। वह काम के दौरान पूरी तरह प्रोफेशनल रहते हैं और घर पहुंचते ही परिवार को प्राथमिकता देते हैं। यही वजह है कि दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बावजूद उनका पारिवारिक जीवन संतुलित और अनुशासित नजर आता है।अमिताभ बच्चन की यह सोच और जीवनशैली आज की पीढ़ी के कलाकारों के लिए एक बड़ी सीख मानी जा रही है, जहां काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बना पाना सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments