Thursday, January 22, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsनौल्था गांव में अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स के वेयरहाउस को लेकर किसानों का...

नौल्था गांव में अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स के वेयरहाउस को लेकर किसानों का विरोध, रेलवे लाइन पर झंडा लगाकर जताया आक्रोश जमीन के स्वामित्व पर उठाए सवाल

हरियाणा 21 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) हरियाणा नौल्था गांव में अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की ओर से बनाए गए वेयरहाउस को लेकर किसानों का विरोध तेज हो गया है। मंगलवार को गेहूं की मालगाड़ी के वेयरहाउस पहुंचने से पहले ही एक किसान ने रेलवे लाइन पर झंडा लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। किसानों का आरोप है कि जिस जमीन पर रेलवे लाइन बिछाई गई है, वह जमीन संबंधित व्यक्ति जितेंद्र की नहीं है।रेलवे अधिकारियों के अनुसार नौल्था गांव में बनाया गया अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स का यह वेयरहाउस रेलवे लाइन से सीधे जुड़ा हुआ है। इसी लाइन के माध्यम से गेहूं की मालगाड़ियां वेयरहाउस तक आती-जाती हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भी गेहूं से लदी मालगाड़ी के वेयरहाउस पहुंचने का कार्यक्रम था।वहीं, नौल्था गांव के किसानों का कहना है कि वेयरहाउस तक रेलवे लाइन ले जाने के लिए वर्ष 2021 में अडानी समूह ने गांव के सात से आठ किसानों की जमीन खरीदी थी। किसानों का दावा है कि जिस स्थान पर वर्तमान में रेलवे लाइन बिछाई गई है, वह जमीन उन किसानों में शामिल नहीं है और न ही यह जमीन जितेंद्र के नाम पर दर्ज है। इसी को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।किसानों ने आरोप लगाया कि बिना स्पष्ट सहमति और सही दस्तावेजों के रेलवे लाइन बिछाकर उनकी जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि जमीन के स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं और जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक वेयरहाउस तक मालगाड़ियों की आवाजाही रोकी जाए।सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि जमीन से संबंधित किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल प्रशासन की मध्यस्थता के बाद स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जमीन के मालिकाना हक को लेकर स्पष्टता नहीं आती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments