Saturday, January 24, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsगणतंत्र दिवस को लेकर पंचकूला पुलिस अलर्ट, शहर से इंटर स्टेट बॉर्डर...

गणतंत्र दिवस को लेकर पंचकूला पुलिस अलर्ट, शहर से इंटर स्टेट बॉर्डर तक कड़ी सुरक्षा, 300 पुलिसकर्मी तैनात

हरियाणा 24 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार) हरियाणा के पंचकूला में गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र पंचकूला जिला पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। 26 जनवरी को कानून व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से पंचकूला पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक और बहुस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में करीब 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं और पंचकूला पुलिस 26 जनवरी तक हाई अलर्ट पर रहेगी। जिले के प्रवेश व निकास मार्गों पर लगे नाकों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से इंटर स्टेट बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां हर आने-जाने वाले वाहन व व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है।डीसीपी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, सराय, धर्मशालाओं और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस टीमें इन स्थानों के रजिस्टर और रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं। होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दी जाए। इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा होटलों और ठहराव स्थलों का औचक निरीक्षण लगातार किया जा रहा है।इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में डॉग स्क्वायड की मदद से नियमित चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पैदल गश्त और मोबाइल गश्त बढ़ा दी गई है। सभी पीसीआर, राइडर और ई आरवी वाहन 24 घंटे अलर्ट मोड में तैनात हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी कोई लावारिस वस्तु, संदिग्ध व्यक्ति या असामान्य गतिविधि दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या डायल 112 पर दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी लावारिस वस्तु को स्वयं छूने या खोलने का प्रयास न करें।पंचकूला पुलिस का उद्देश्य है कि गणतंत्र दिवस का पर्व जिले में शांति, सौहार्द और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न कराया जाए, ताकि आम नागरिक निर्भीक होकर राष्ट्रीय पर्व का आनंद उठा सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments