आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ 27 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार) सोचिए आप रात के सन्नाटे में ट्रेन का इंतज़ार कर रहे हों और अचानक पटरियों के पास एक चमचमाती कार आकर फंस जाए! चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीती रात कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जिसने यात्रियों के होश उड़ा दिए।
क्या है
पूरा मामला
रात के करीब 3 बजे, जब पूरा शहर सो रहा था, तब हिमाचल नंबर की एक कार प्लेटफॉर्म नंबर-1 की मर्यादा लांघते हुए सीधे ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच के संकरे गैप में जा फंसी। यह किसी स्टंट जैसा लग रहा था, लेकिन हकीकत में यह एक बड़ी लापरवाही और मौत को दावत देने वाला मंजर था।
घटना के मुख्य बिंदु
बाल-बाल बची जान गनीमत रही कि उस समय ट्रैक खाली था। अगर कोई ट्रेन आ जाती, तो अंजाम बेहद खौफनाक हो सकता था।
वायरल वीडियो
स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने इस पूरे वाकये को कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में कार के अंदर एक युवक दिखाई दे रहा है, जो सुरक्षित है लेकिन शायद इस बात से अनजान था कि उसने कितनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली थी।
रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही आरपीएफ (RPF) के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया।
सुरक्षा पर बड़े सवाल
रेलवे प्रशासन अब इस गुत्थी को सुलझाने में लगा है कि आखिर भारी सुरक्षा और बैरिकेड्स के बावजूद एक कार प्लेटफॉर्म तक पहुँच कैसे गई बड़ी सीख यह घटना रेलवे सुरक्षा में एक बड़ी चूक की ओर इशारा करती है। स्टेशन परिसर कोई रेसिंग ट्रैक नहीं है; यहाँ की गई एक छोटी सी लापरवाही सैकड़ों जानों पर भारी पड़ सकती है।


