हिमाचल प्रदेश 28 जनवरी 2026 (आई वन न्यूज) हिमाचल प्रदेश करीब तीन महीने के लंबे ड्राई स्पेल के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह पांच बजे तक प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई, जबकि शिमला, मनाली, नारकंडा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई।मंडी जिले में पूरी रात मॉनसून जैसी बारिश होती रही, जो बुधवार सुबह पांच बजे थमी। खराब मौसम को देखते हुए कुल्लू जिले में बुधवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, लाहौल घाटी के उदयपुर और केलांग उपमंडल में भी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।तीन महीने बाद हुई इस बारिश और बर्फबारी से प्रदेश में खुशी का माहौल है। किसानों और बागवानों को जहां फसलों के लिए राहत मिली है, वहीं पर्यटन कारोबार को भी नई संजीवनी मिली है। ताजा हिमपात के चलते हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।राजधानी शिमला में हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। खास तौर पर बर्फ देखने की चाह में लोग दूर-दराज के इलाकों से शिमला का रुख कर रहे हैं। आलम यह है कि जिन क्षेत्रों में आमतौर पर बर्फ नहीं पड़ती, वहां के लोग भी बर्फ के दीदार के लिए शिमला पहुंच रहे हैं। बढ़ती पर्यटक आवाजाही से स्थानीय कारोबारियों की चांदी हो रही है और पर्यटन गतिविधियों में तेजी आई है।
हिमाचल में मौसम का पलटवार: तीन महीने बाद बारिश-बर्फबारी, शिमला से लाहौल तक सफेद चादर
RELATED ARTICLES


