Friday, January 30, 2026
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsचंडीगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल 4 DSP के तबादले, क्राइम ब्रांच से...

चंडीगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल 4 DSP के तबादले, क्राइम ब्रांच से लेकर ट्रैफिक और सिक्योरिटी विंग तक बदली जिम्मेदारियां

चंडीगढ़ 28 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार) चंडीगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पुलिस विभाग ने चार डीएसपी के तबादले के आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत कई अहम विंगों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। इस संबंध में ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी भी जारी कर दी गई है।जानकारी के अनुसार, अब तक क्राइम ब्रांच का काम देख रहे डीएसपी धीरज कुमार को साउथ वेस्ट का चार्ज सौंपा गया है। वहीं उनकी जगह डीएसपी लक्ष्य पांडे को क्राइम ब्रांच की अहम जिम्मेदारी दी गई है। लक्ष्य पांडे इससे पहले डीएसपी ट्रैफिक के साथ-साथ आईआरबी, कंप्यूटर, आईटी सिक्योरिटी और हेडक्वार्टर कम्युनिकेशन का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।
इसी क्रम में डीएसपी सीता देवी को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। वह पहले कम्युनिटी पुलिस और डीएसपी एडमिन का अतिरिक्त चार्ज देख रही थीं, जबकि अब उन्हें डीएसपी कम्युनिटी पुलिस, लाइन (अतिरिक्त चार्ज) और एडमिन (अतिरिक्त चार्ज) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।वहीं डीएसपी रामगोपाल, जिनके पास पहले डीसीपी ट्रैफिक, पीसीआर और सिक्योरिटी विंग का चार्ज था, अब उन्हें डीएसपी ट्रैफिक, पीसीआर (अतिरिक्त चार्ज) और डीएसपी सिक्योरिटी विंग की जिम्मेदारी दी गई है।सूत्रों के मुताबिक, यह तबादले अभी यहीं तक सीमित नहीं रह सकते। पुलिस विभाग में जल्द ही थाना प्रभारियों के भी तबादले किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर एक सूची पहले ही तैयार की जा चुकी है, जो वरिष्ठ अधिकारियों के पास विचाराधीन है। हालांकि अभी तक उस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। माना जा रहा है कि या तो जल्द ही उस सूची को मंजूरी मिल सकती है या फिर नई सूची सिरे से तैयार की जा सकती है।इधर,शहर के कई इंस्पेक्टर अच्छी पोस्टिंग पाने के लिए सिफारिशें लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर चंडीगढ़ के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा पहले ही एक क्राइम मीटिंग में सख्त रुख अपना चुके हैं। उन्होंने सेक्टर-34 जैसे संवेदनशील इलाके में पोस्टिंग को लेकर हो रही सिफारिशों पर भी सवाल उठाए थे।फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस में यह तबादला प्रक्रिया आने वाले दिनों में और तेज होने के संकेत दे रही है, जिससे विभागीय कामकाज में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments