चंडीगढ़ 31 जनवरी 2026 ( जगदीश कुमार) चंडीगढ़।आज प्रशासक की सलाहकार परिषद की खेल स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने यूटी सचिवालय, सेक्टर-9 में आयोजित स्टैंडिंग कमेटियों के अध्यक्षों की बैठक में भाग लिया। यह बैठक चंडीगढ़ के माननीय प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान शहर के समग्र विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा प्रभावी प्रशासन के लिए विभिन्न स्टैंडिंग कमेटियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया। इस अवसर पर खेलों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, युवाओं को खेलों से जोड़ने और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उपायों पर भी विचार-विमर्श हुआ।खेल स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने कहा कि यह बैठक विकासात्मक मुद्दों पर सार्थक संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में खेलों के प्रोत्साहन और चंडीगढ़ के समग्र विकास की दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
चंडीगढ़ प्रशासक की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटियों के अध्यक्षों की बैठक, खेल विकास पर विशेष चर्चा
RELATED ARTICLES


