आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
राजगढ़ 6 फरवरी :– उपमंडल राजगढ़ के सनौरा- नेरी पुल मार्ग पर एक दर्द नाक हादसे में एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई | हादसा इतना खतनाक था कि युवक बाइक सहित तीन सो फुट से भी अधिक खड़ी ढांक से नदी में जा गिरा | जिसकी मौके पर ही चंद पलों में ही मौत हो गई | मौके से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ उपमंडल की पझोता घाटी की जदोल टपरोली पंचायत के गलोग शकेण निवासी संदीप सुपुत्र प्रीतम जब यशवंत नगर (गिरी पुल) से वापस अपने घर जा रहा था तो फटी पटेल नामक स्थान के पास सामने से आ रहे ट्रक से साइड लेते समय बाइक सडक से बाहर निकल गई और सीधि खड़ी ढंक से गिर गई | इससे पहले की लोग उस तक पहुंच पाते उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे | हादसा की भयावकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हे की युवक बमुश्किल ही कही पहाड़ी से टकराया होगा और सीधा इतनी उंचाई से नदी में जा गिरा | और उसका अंग अंग बुरी तरह से टूट फुट गया | हादसे की जानकारी मिलते ही उपमंडल पुलिस अधिकारी मीनाक्षी , नायब तहसील दार और पुलिस सहित मौके पर पहुँच गए और शव को निकाल आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है | हादसे की पुष्टि उपमंडल पुलिस अधिकारी मीनाक्षी ने करते हुए कहा की शव का पोस्ट मार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा | उधर उप मंडला अधिकारी (ना) ने बताया की नायब तहसीलदार नोहरी ( पझोता ) को मौके पर भेज दिया गया है जो परिजनों को फोरी राहत प्रदान करेंगे


