पंजाब 27 जनवरी 2026 (आई वन न्यूज)पंजाब में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब और हरियाणा में सैकड़ों युवा किसानों और खेत मज़दूरों ने ट्रैक्टरों के साथ सड़कों पर उतरकर अपनी एकजुटता और मांगों का प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसान और खेत मज़दूर संगठनों ने जिला स्तर पर ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया, जिसे ‘पीपुल्स मार्च’ नाम दिया गया।पंजाब में यह ट्रैक्टर परेड दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम करीब 4 बजे तक चली। राज्य के सभी जिलों में आयोजित इस मार्च में एसकेएम से जुड़े कुल 34 किसान संगठनों ने हिस्सा लिया। परेड के दौरान किसानों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।
मानसा जिले में भी ट्रैक्टर परेड उत्साह के साथ निकाली गई। भैणीबागा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय बल्ली सिंह और 23 वर्षीय सुखदेव सिंह भी इस परेड में शामिल हुए। मानसा की ट्रैक्टर परेड की शुरुआत दोपहर करीब 12 बजे थुथियानवाली गांव की अनाज मंडी से हुई। यह जुलूस कॉलेज रोड, मानसा शहर और जिला न्यायालय परिसर से होते हुए वापस अपने प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ।किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक वे लोकतांत्रिक तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
गणतंत्र दिवस पर किसानों का शक्ति प्रदर्शन पंजाब-हरियाणा में एसकेएम के बैनर तले ट्रैक्टर परेड, लंबित मांगों को लेकर ‘पीपुल्स मार्च’
RELATED ARTICLES


