Friday, January 10, 2025
to day news in chandigarh
HomeLatest NewsA major fire broke out in a vehicle at Hallu Majra Light...

A major fire broke out in a vehicle at Hallu Majra Light Point in Chandigarh.

आई 1 न्यूज़ (अमित सेठी ) 18 अगस्त 20222 चंडीगढ़ में कार में लगी आग हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट के पास हुआ हादसा चालक बचा चंडीगढ़ में आज दोपहर हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट के पास एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग से लपटें निकलते ही आसपास सड़क से गुजर रहे लोग घबरा गए।

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आम लोगों को घटना स्थल से दूर कर दिया। इसके चलते ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए प्रभावित रहा। बता दें कि गाड़ी में इस प्रकार आगजनी की घटनाओं में पेट्रोल, डीजल आदि की टंकी में ब्लास्ट का खतरा भी रहता है। जानकारी के मुताबिक आग मारुति स्विफ्ट गाड़ी में लगी थी। वहीं कार चालक समय रहते कार से निकल गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सेक्टर 31 थाना पुलिस के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है। वहीं हादसे में किसी जानी माल का नुकसान नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments