साहिबजादा अजीत सिंह नगर (खुशविंदर धालीवाल )04 जून 2025 पंचायत विभाग ने झंजेरी में 191 एकड़ शामलात भूमि पर कब्जा लिया भारी पुलिस बल की मौजूदगी और ड्यूटी मजिस्ट्रेटों ने शांतिपूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित की
शामलात (पंचायत) भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग, पंजाब ने आज जिला एस ए एस नगर के गांव झंजेडी में 191 एकड़ बेशकीमती शामलात भूमि पर सफलतापूर्वक कब्जा हासिल कर लिया और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसे औपचारिक रूप से ग्राम पंचायत झंजेरी को सौंप दिया। भूमि का बाजार मूल्य लगभग 2,000 करोड़ रुपये आंका गया है।
उपायुक्त श्रीमती कोमल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह दो ड्यूटी मजिस्ट्रेटों – श्रीमती दिव्या पी, एसडीएम खरड़ और श्री अमित गुप्ता, एसडीएम डेराबस्सी की मौजूदगी में कब्जा लेने की कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए एसपी (मुख्यालय) रमनदीप सिंह और एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह की देखरेख में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
विभाग की ओर से इस ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) बलजिंदर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के 4 फरवरी, 2025 के निर्देशों की अनुपालना में विभाग के पंचायती भूमि के कलेक्टर श्री अमरिंदर सिंह चौहान द्वारा 25 अप्रैल, 2025 को कब्जे का वारंट जारी किया गया था।
डीडीपीओ ग्रेवाल ने आगे बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, पंजाब के प्रशासनिक सचिव श्री अजीत बालाजी जोशी और विभाग के निदेशक श्री उमा शंकर गुप्ता के निर्देशों के तहत इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करना संभव हो पाया। एसएएस नगर की डिप्टी कमिश्नर श्रीमती कोमल मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमनदीप सिंह हांस और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) श्रीमती सोनम चौधरी ने पूरा सहयोग दिया।
इस जमीन पर करीब 105 पार्टियों ने अवैध कब्जा किया हुआ था। जमीन खाली करवाने के बाद सरकारी कब्जा ग्राम पंचायत झंजेड़ी के प्रशासक श्री अमित कुमार को सौंप दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में बीडीपीओ खरड़ महकमीत सिंह, तहसीलदार खरड़ गुरविंदर कौर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल थे।
डीडीपीओ ग्रेवाल ने चेतावनी दी कि विभाग द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त करवाई गई इस जमीन पर किसी भी तरह के अतिक्रमण की कोशिश करने पर कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।