आई 1 न्यूज़ 4 जून 2025 चंडीगढ़ सेक्टर-22 शास्त्री मार्केट से लेकर नेहरू पार्क तक स्ट्रीट वेंडर्स की भरमार, पार्षद दमनप्रीत ने लगाए अफसरों पर मिलीभगत के आरोप
चंडीगढ़ के सेक्टर-22 की बात करें तो यहां शास्त्री मार्केट से लेकर नेहरू पार्क तक बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स बैठे हैं। इस कारण क्षेत्र में ट्रैफिक जाम, भीड़-भाड़ और दुकानदारों को व्यापार में नुकसान जैसी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं।
स्थानीय दुकानदारों और शोरूम मालिकों का कहना है कि स्ट्रीट वेंडर्स के कारण उनकी बिक्री पर गंभीर असर पड़ा है। कई बार तो उन्हें दिनभर में खर्च निकले लायक भी बिक्री नहीं हो पाती। दुकानदारों का आरोप है कि अवैध वेंडर्स के कारण उनका व्यवसाय चौपट हो गया है।
क्षेत्र के पार्षद दमनप्रीत का कहना है कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसर पैसे लेकर वेंडर्स को बैठने देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी इसमें शामिल नहीं हैं, लेकिन कुछ की मिलीभगत से सेक्टर-22 में अवैध स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या हजारों में पहुंच चुकी है।
कुछ स्ट्रीट वेंडर्स ने कोर्ट से स्टे ले रखा है, लेकिन अधिकांश वेंडर्स अवैध रूप से बैठे हुए हैं। दमनप्रीत का यह भी कहना है कि शाम के समय इन वेंडर्स से पैसे वसूले जाते हैं और संबंधित अधिकारियों और इंस्पेक्टरों की जेबें भरी जाती हैं।
चंडीगढ़ में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पॉलिसी भी बनाई गई है, जिसके तहत केवल लाइसेंसशुदा वेंडर्स को ही बैठने की अनुमति है। इसके बावजूद, कई स्थानों पर अवैध रूप से वेंडर्स कब्जा किए बैठे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।