आई 1 न्यूज़ 17 अगस्त 2018 ( अमित सेठी ) चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने शहर में सक्रिय चेन स्नेचिंग और दोपहिया वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है दोनों सदस्यों के पकड़े जाने से पुलिस 14 मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है दोनों स्नैचर्स के पास से पुलिस को 4 गोल्ड चेन, एक गोल्ड लॉकेट, 4 मोटरसाइकिल, 3 Honda Activa और 4 टू व्हीलर बरामद किए हैं दोनों आरोपियों की पहचान पंचकूला के रहने वाले शाने आलम उर्फ असलम और बिहार के रहने वाले दिलीप कुमार के रूप में हुई है पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई सालों से शहर में स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि यह आरोपी स्नैचिंग से पहले दो पहियां वाहनों को चुराया करते थे उसके बाद स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे । स्नैचिंग करने के लिये भी यह विशेष तौर पर महिलाओं को निशाना बनाते थे और स्नैचिंग के बाद उस वाहन को शहर के फ्री पार्किंग एरियो में छोड़ दिया करते थे । दोनों आरोपी कुख्यात अपराधी है।