Friday, January 10, 2025
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsडेलिया गार्डन सेक्टर 36 में नई हट और बेंच लगाने का काम...

डेलिया गार्डन सेक्टर 36 में नई हट और बेंच लगाने का काम शुरू।

डेलिया गार्डन सेक्टर 36 में नई हट और बेंच लगाने का काम शुरू

चंडीगढ़ आई 1 न्यूज़   23 फरवरी 2023 चंडीगढ़ सेक्टर 36 डेलिया गार्डन में नई हट और बेंच लगाने का काम पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने सेक्टर 36 के सभी आर डबल्यू ए के सभी अध्यक्षों श्रीमती कमल मल्ही, परमजीत सिंह, मेजर जनरल जी एस वेबली, दिनेश कपिला, करमजीत सिंह सोहनपाल ,राकेश सुखेजिया, जीव अरोरा, जे हरि मोहन, अरुण अग्रवाल, अनुज सहगल ,संजीव सिंह राज कुमार शर्मा,पवन सिंगला ,राजीव सूरी के साथ मिलकर काम शुरू करवाया गया। इस मौके पर आर डबल्यू ए के प्रधान श्रीमती कमल मल्ली ने बताया कि जब लोग सुबह शाम सैर करते थे तो अचानक बरसात आने के कारण बरसात से बचने के लिए भागकर दूर हट तक जाना पढ़ता था। अब नई हट लगने से लोगो को बरसात में कही दूर जाने नही पड़ेगा।पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि कुछ समय बाद जॉगिंग ट्रेक और कंक्रीट पेवर की रिपेयर का काम भी जल्द शुरू करा दिया जाएगा और वार्ड निवासियों की जरूरत और समस्याओं से संबंधित जो भी अन्य काम होंगे उनको पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments