ब्यूरो रिपोर्ट :28 फ़रवरी 2018
राजगढ़
नगर पंचायत राजगढ़ में बच्चो को खेलने के लिए शीघ्र ही पार्क की सुविधा मिलेगी | यहाँ के वार्ड न० 4 में स्थित नेहरू मैदान के साथ ही यह पार्क बनाया जाएगा और कई वर्षो की जरूरत पुरी हो सकेगी | नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश कुमार व् वार्ड न० 4 से पार्षद अशोक सूद ने बताया कि पार्क के लिए 10 लाख की राशी स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही पार्क बनाने का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा और कुछ ही माह में पार्क बनकर तैयार हो जाएगा | उन्होंने बताया कि यह राशी प्रदेश शहरी विकास विभाग द्वारा स्वीकृत की गयी है |
बच्चो को खेलने और बजुर्गो के लिए शहर में पार्क के निर्माण का काफी समय से प्रयास किया जा रहा था और अब विभाग द्वारा यह राशी स्वीकृत करने के बाद नगर पंचायत को प्राप्त हो चुकी है | शहर में जगह की कमी के कारण मैदान के साथ ही पार्क बनाने के लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है और पार्क का नक्शा तैयार किया जा रहा है और बहुत जल्द पार्क तैयार कर दिया जाएगा |
पार्क में बच्चो के खेलने के लिए झूलो की व्यवस्था की जायेगी तथा अन्य लोगो को आराम करने के लिए बेंच भी लगाये जायेंगे | यह पार्क मैदान में पेवेलियन के आगे की सीढ़ियों को तोड़ कर बनाया जाएगा जिससे मैदान में खेलते समय कोइ बाधा उत्पन्न न हो | राजगढ़ में पार्क बननें से बच्चो के साथ साथ उन बजुर्गो को भी एक उपयुक्त स्थल मिल जाएगा जो सैर के लिए प्रात: व् सांय मैदान में आते है |