Tuesday, June 17, 2025
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsनगर योजनाकार की टीम द्वारा पंचकूला में अवैध कालोनियों पर चला...

नगर योजनाकार की टीम द्वारा पंचकूला में अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा 

  • नगर योजनाकार की टीम द्वारा पंचकूला में अवैध पंचकूल कालोनियों पर चला पीला पंजा

आई 1 न्यूज़ पंचकूला ( खुशविंदर धालीवाल) 26 मई 2025 उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डीटीपी संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में गांव पलसरा में 2 अवैध कालोनियों , गांव बरवाला में 1 अवैध कालोनी और बतौर में 1 अवैध कालोनी को जेसीबी द्वारा धवस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही संजय नारंग जिला नगर योजनाकार अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकार डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकार, दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी।

उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments