आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
राजगढ़ : गणतंत्र दिवस की धूम पुरे भारतवर्ष चलते आज राजगढ़ में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षौल्हस से नेहरु मैदान में मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि बतौर उप दंडाधिकारी राजगढ़ नरेश कुमार वर्मा रहे .भारत की शान तिरंगा लहरा कर,परेड की सलामी व् राष्ट्रिय गानं से गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हुई. इस समारोह में सकुली बच्चों ,महाविद्यालय सहित आई ० टी ० आई ० राजगढ़ के बच्चों ने भाग लिया व् अपनी रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश की अकाल विद्यालय बरु साहिब से आये बच्चों ने गतका पेश किया . इस कार्यक्रम में बी०डी०ओ राजगढ़ के० डी०कश्यप, डी०एस०पी मीनाक्षी भारद्वाज तहसीलदार विवेक ने की नगर पंचायत चेयरमैन सतीश कुमार बतौर अतिथि सहित राजगढ़ के वरिष्ठ लोग विराजमान रहे लोगो को संबोधित करते हुए
उप दडाअधिकारी राजगढ़ नरेश कुमार वर्मा ने राजगढ़ निवासीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी व् लोगो से एक जुटता भाई चारा व् देश व् प्रदेश के लिए यथा संभव योगदान की अपील की वर्मा ने कहा की खण्ड राजगढ़ काफी विशिसक्रित क्षेत्र है जिसकी सीमाएं हरियाणा चौपाल व् सोलन को छुती है व् हमारा प्रयास रहेगा की इसके विकास के लिए उपायुक्त की मदद से सरकार की प्रयास किया जायेगा व् लोगो से सहयोग की अपील की !
इस समारोह में राजगढ़ प्रसासन द्वारा परसराम चौहान को संगीत के क्षेत्र में और सार्थक बरशंIटI पुत्र अमर सिंग सिरमौर श्री समान से समानित किया गया इसके अलावा राष्ट्रिय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रिया सोनी,मितली ,अंकिता ,नितीश ,अमितिका ,कृतिका ,मेहक ,अंकित , सक्षम ,शिवानी ,अक्षित को राजगढ़ व् प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया